झारखंड के योद्धा WBC नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप के लिए चंडीगढ़ रवाना

जमशेदपुर: 30 अगस्त से चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली WBC नेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में झारखंड के 11 योद्धा और 3 ऑफिशियल्स कोच अंगराज और टीम हेड अनमोल कौर अंगराज के नेतृत्व में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।

झारखंड की इस टीम का टाटा स्टील तुईलाडूँग्री कम्युनिटी सेंटर के एरिया ऑफिसर विपुल कुमार, एसोसियेट लक्ष्मी देवी, सब-एसोसियेट रंजना पटनायक और सोशल वर्कर झहानारा ने कोच अंगराज और झारखंड के सभी योद्धाओं को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर बधाई दी और प्रतियोगिता में जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये सभी योद्धा तुईलाडूँग्री कम्युनिटी सेंटर में स्थित “AK MMA अकैडमी” में अभ्यास करते हैं। मुआय थाई एसोसिएशन झारखंड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस नेशनल चैंपियनशिप में जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन 2024 में इटली में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment