झारखंड के मोबाइल चोरों का एक गैंग हुआ गिरफ्तार। 62 चोरी के मोबाइल सहित 6 चोर हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त में।

हजारीबाग : मंगलवार 27 जुलाई, 2021

हजारीबाग सदर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला परिषद चौक पर छापामारी कर 3 मोबाइल चोरों पवन नोनिया, राजन कुमार एवं एक छोटा बच्चा को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में पवन नोनिया के पास से 9 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल राजन कुमार के पास से कुल 6 विभिन्न कंपनियों का मोबाइल एवं छोटे बच्चे के पास से 11 मोबाइल बरामद हुआ है।

THE NEWS FRAME

बरामद सभी मोबाइल को जब्त की सूची बनाकर जब्त करते हुए पवन नोनिया एवं राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं छोटे बच्चे को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार किए गए पवन नोनिया एवं राजेंद्र कुमार से पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि पवन नोनिया एवं राजन कुमार आपस में परिचित नहीं है तथा राजन कुमार अकेले ही चोरी करता है, जबकि पवन नोनिया आपने ग्रुप के साथ मिलकर चोरी करता है। 

पवन नोनिया एवं अभिरक्षा में लिया गया छोटा बच्चा आपस में भाई हैं। इन्होंने अपने अन्य सहयोगियों का नाम पता एवं वर्तमान निवास स्थान बताया जिसके पश्चात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं मंगल मैरिज हॉल में किराए के कमरे पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक कमरे से 3 बड़े व्यक्ति विशाल कुमार महतो, राज नोनिया, गुल्लू नोनिया, एक महिला संतोषी देवी एवं दो छोटे बच्चों को पकड़ा गया है। कमरे की तलाशी लिए जाने पर कमरे से कुल 37 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की बरामदगी की गई है।

बरामद सभी मोबाइलों को जब्ती सूची बनाकर जब्त करते हुए तीनों व्यक्तियों सहित उक्त महिला को भी गिरफ्तार किया गया एवं दोनों बच्चों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 255/ 21 दिनांक 27 जुलाई 2021 धारा 413 / 414 / 34 भा0 द0 वि0 अंकित किया गया है। गिरफ्तार किए व्यक्तियों में विशाल कुमार महतो, पवन नोनिया, गुल्लू नोनिया और राज नोनिया पूर्व में मोबाइल चोरी में जेल जा चुके हैं। यह लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आते हैं, उनसे चोरी करवाते एवं स्वयं भी चोरी करते हैं। ये शहर के आसपास लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को चोरी का निशाना बनाते हैं। जिस दिन कोई सप्ताहिक बाजार नहीं होता, उस दिन शहर में चोरी करते हैं। 

पूछताछ के क्रम में पता चला है कि इन लोगों ने हजारीबाग शहर के अलावा सिमरिया और आसपास के इलाकों से मोबाइल की चोरी की है।  बरामदगी किये गए मोबाइलों में नोकिया, सैमसंग, रेडमी, रियल मी, आईटेल, ओप्पो, वीवो, इंफिनिक्स आदि कंपनियों के मोबाइल शामिल है।

पढ़ें खास खबर– 

झारखंड में दुष्कर्म का एक और कांड।

अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति योजना

सतर्क रहें! जमशेदपुर में भी हो रही है वैक्सीन की धांधली। बिना वैक्सीन के ही सुई चुभाई जा रही है। कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि। क्या आप जानते हैं यह कारगिल दिवस या विजय दिवस क्यों मनाते हैं?

उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Leave a Comment