झारखंड की बालिकाओं ने ईस्ट जोन राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सभी वर्गो में खिताब किया अपने नाम, बालकों ने भी किया शानदार प्रदर्शन!

रांची, 15 अप्रैल 2024: 13-14 अप्रैल को रांची में आयोजित ईस्ट जोन राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गो में खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, बालकों की टीम ने भी उपविजेता और तीसरा स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया।

विजेता टीमों का विवरण:

  • जूनियर बालिका वर्ग (विजेता): दीक्षा राज (कप्तान), मुस्कान वर्मा, श्रृष्टि मिंज, प्रिया कुमारी, गुरुवारी कुजुर, वैष्णवी गुप्ता, गुंजन सरदार, मुस्कान राय, अदिति गुप्ता।
  • सीनियर बालिका वर्ग (विजेता): पलक मिंज (कप्तान), पूनम बिरुआ, श्रुति सुंडी, पार्वती कुमारी, लक्ष्मी खुशी कुमारी (कप्तान), प्रीति कुमारी, स्मृति साव, अंशु कुमारी, स्नेहा कुमारी।
  • जूनियर मिक्सड डबल्स (विजेता): आशीष राज और अनन्या पिंगुआ, आदर्श तिवारी और आराध्या कुमारी।

यह भी पढ़ें : सरिया में शिव-पार्वती की भव्य झांकी निकाली गई, पूरे शहर में गूंज उठा भगवान शिव का जयकारा

उपविजेता और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीमें:

  • जूनियर बालक वर्ग (उपविजेता): अंशु प्रसाद (कप्तान), शिवम मिश्रा, प्रिंस चौहान, सनी राज, आदित्य कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, रौनक कुमार, सागर सुंडी, अभिनव मिंज, यश, आयुष कुमार, अमर खुदी सिंह।
  • सीनियर बालक वर्ग (तीसरा स्थान): रिहान कुमार (कप्तान), दीपक कुमार, गोमिया सुंडी, कुंदन कुमार, सिदु सोय, साहिल कुमार।
  • सीनियर मिक्सड डबल्स (तीसरा स्थान): आयुष कुमार और पूर्णिमा कुमारी।

टीम की सफलता का श्रेय:

इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार की सटीक रणनीति और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन को दिया जाता है।

जीत की खुशी:

इस जीत की खबर मिलते ही पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी है।

यह जानकारी सरायकेला के सचिव दीपक कुमार, मैनेजर गोमिया सुंडी और पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव अरशद अली ने संयुक्त रूप से दी।

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE