झारखंड की झारखंड बस्ती को कर दिया बर्बाद, न मानगो नगर निगम झांकने आता है न ही PWD, लोग नरक में जीने को है मजबूर – समाजसेवी विकास सिंह

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 5 अक्टूबर, 2021

मानगो, जवाहरनगर के रोड नंबर 15 स्थित झारखंड बस्ती में आज सुबह-सुबह समाज सेवी विकास सिंह ने नारकीय जीवन जीने को मजबूर स्थानीय लोगों की समस्या को जाना और इस समस्या से निजात दिलाने का  भरोसा दिया।

बता दें कि मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 में पेयजल स्वच्छता विभाग के ट्रीटमेंट प्लांट से गंदा पानी बस्ती के सड़क में लगातार बहता रहता है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई अपनी समस्या। बच्चियों को विद्यालय जाने में कितना कष्ट हो रहा है यह तस्वीर में आप देख सकते हैं स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि रात के अंधेरे में जब हम सभी सोए रहते हैं गंदा पानी हम सभी के मकान के अंदर घुस जाता है और खाद्यान्न सामग्री सहित अन्य घरेलू उपकरण खराब हो जाते हैं बार-बार शिकायत करने में कोई हम सभी की बात को नहीं ध्यान देता है मौके में पहुंचकर विकास सिंह ने अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर हिदायत दिया कि अगर समाधान नहीं हुआ तो जल्द बस्तीवासियों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के ट्रीटमेंट प्लांट में अधिकारियों को बंधक बनाया जाएगा।

यहां इस समस्या का वीडियो देखें –


बता दें कि पिछले 6 महीने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है झारखंड बस्ती के लोग। इस समस्या से निजात पाने के लिए उनका अथक प्रयास भी विफल रहा। बस्तिवासियों ने मानगो नगर निगम में कई बार सम्पर्क किया, लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन कोई भी अधिकारी इस समस्या को झांकने तक नहीं आया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार के पास इस सम्बन्ध में कई बार बात की लेकिन उन्होंने हर बार बात टाल दी। कभी किसी कर्मचारी का नंबर दे दिया करते थे लेकिन दुःख की बात तो यह है कि उनका कर्मचारी न तो फोन उठाता है न ही कॉल बैक करता है। स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता नगर निगम का यह रवैया बतलाता है कि नगर निगम केवल स्वच्छ भारत मिशन शहरी के रुपयों की लूट करने में ही लगा हुआ है। व्यवस्था और सफाई के नाम पर यह शून्य है। सरकार इसके कार्यो की गुप्त जांच करे ताकि सरकार तक इसकी सच्चाई सामने आए।

THE NEWS FRAME

वहीं PWD एवं जल विभाग भी पानी सफाई और सप्लाई के नाम पर लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रही है। 

बता दें कि झारखंड बस्ती में 10 फिट का रोड नाला में तब्दील हो चुका है। लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। रोड में काई जम गई है। जल बहाव की वजह से रोड में कहीं-कहीं गड्ढे हो गए हैं लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। काई की वजह से कई बार बाइक और साइकिल लेकर लोग गिर चुके हैं। उन्हें चोटे आई है। इन सब की शिकायत लिखित रूप में पहले भी की जा चुकी है लेकिन स्थानीय व्यवस्थापक इस व्यवस्था पर मौन है।

THE NEWS FRAME

इस समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों में पुरोबी हजारी, सुषमा चौधरी, विवेक कुमार सबिता, अमित कुमार दास, रमेश प्रमाणिक, अजीत बराल, सुजय चक्रवर्ती, सोमा चक्रवर्ती, बिमला देवी, संतोषी बराल, ज्योति, चंदन, मिथिला, अग्नि, अतनु हजारी, अंजना देवी, रूबी देवी और अन्य सभी स्थानीय निवासी शामिल हैं।

Leave a Comment