झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने तय किया मैट्रिक और इंटर रिजल्ट।

रांची : जैसा कि आप जानते हैं कोरोना महामारी को देखते हुए हाल ही में वर्ष 2021 में होने वाले सीबीएसई और आईसीएससी के 10th और 12th के एग्जाम को रद्द कर दिया था। इसे फॉलो करते हुए झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने भी झारखंड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा को रद्द कर दिया था।

अभिभावकों और विद्यार्थियों को रिजल्ट को लेकर संशय की स्थिति थी। लेकिन सीबीएसई ने रिजल्ट देने को लेकर पैमाना तैयार कर लिया है। जिससे विद्यार्थियों को सुकून मिला।

झारखंड जैक बोर्ड ने भी रिजल्ट को लेकर फैसला कर लिया है और बहुत जल्द विद्यार्थियों के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

THE NEWS FRAME

बता दें कि जैक बोर्ड ने इसके लिए एक पैमाना तैयार किया है जिसके द्वारा विद्यार्थियों का रिजल्ट बनाया जाएगा। इसके लिए जैक की एक पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इस टीम ने 17 जून, 2021 दिन गुरुवार को इसे पास कर दिया।

आपको बता दें कि इस टीम में अरविंद विजय, (शिक्षा उपनिदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर, विलुंग) राजकुमार सिंह (सेवानिवृत्त आरडीडीई), कल्पना वर्मा (संयुक्त सचिव जैक), प्राचार्य अवनींद्र सिंह और मोहन झा शामिल थे।

जानकारी के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एक फार्मूला बनाया है जिसके द्वारा 9th और 11th की OMR शीट पर हुई परीक्षा पर 80% और प्रैक्टिकल में 20% अंक देने का निर्णय लिया है। 80% अंक जैक 9th और 11th के पेपर के आधार पर तय करेगा वहीं 20% अंक देने का कार्य विद्यालय तय करेगी। बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों में इंटरनल असेसमेंट के द्वारा अंक दिए जाएंगे। अब प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक विद्यालयों के द्वारा जैक को भेजे जाएंगे। जिसके लिए जैक एक पोर्टल बना रही है। जिसमें झारखंड के सभी विद्यालय प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को अपडेट करेंगे। इसके लिए जैक की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।

वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि मैट्रिक के छात्र छात्राओं का आंतरिक मूल्यांकन का आधार स्कूलों को तय करने की जिम्मेवारी दी गई है। जिसके आधार पर वह 20% अंक ही दे पाएंगे। इसके लिए स्कूलों को छूट दी जाएगी। मैट्रिक के रिजल्ट के लिए आंतरिक मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं की नौवीं क्लास में उपस्थिति नौवीं में हुए तिमाही-छमाही या अन्य एसेसमेंट, दसवीं के लिए तीन माह के लिए खुले स्कूल में उपस्थिति, जैक के मॉडल प्रश्न पत्र पर परफारमेंस को आधार माना जाएगा।

पढ़ें खास खबर– 

पुरानी पीठ के निचले हिस्से में दर्द घातक हो सकता है, इसमें योग से लाभ मिल सकता है।

सावधान कोवैक्सीन टीका में नवजात बछड़ा का सीरम है। जानें कोवैक्सिन बनता कैसे है?

वैक्सीनशन को लेकर आई बड़ी खबर- सरकार के पास पर्याप्त टीके नहीं हैं इसलिए समयांतराल बढ़ा दिया गया है।

स्वप्नदोष और कब्ज की शिकायत दूर करे – बद्ध पद्मासन।

कुंडलिनी शक्ति जागृत करे – सिद्ध बद्धपद्मासन।

Leave a Comment