जमशेदपुर : आज झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन (एटक) ने साकची आमबगान स्थित एटक यूनियन कार्यालय में सुबह 11 बजे संवाददाता सम्मेलन किया। इसमें ठेका, असंगठित एवं सफाई, सेनिटेशन मजदूरों से अपील की गई कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करें और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महांती को समर्थन दें।
महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल ने बताया कि भाजपा सरकार ने मजदूरों के खिलाफ श्रम कानूनों में संशोधन किया, 12 घंटे का कार्य दिवस लागू किया, महंगाई को काबू करने में नाकाम रही और रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी बढ़ाई। सरकार ने सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया और देश में नफ़रत का माहौल बनाया।
यह भी पढ़े :वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल
इस प्रेस वार्ता में कामरेड रमेश मुखी, नरसिंह राव, भरत बहादुर, करन हेम्ब्रम, संतोष मुखी, मरियम टोपनो, गिरीश जैन, रामनाथ सामद, शांति देवी, रामदास करूवा, मो. जमिल और एस. प्रमाणिक सहित कई सदस्य उपस्थित थे।