जमशेदपुर : जमशेदपुर में समाजसेवी मुख्तार आलम खान को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा दिए गए सम्मान पर खुशी की लहर है। इस उपलक्ष्य में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अहमद बद्र और विशिष्ट अतिथि मशहूर शायर रिजवान औरंगाबाद व हाजी रज़ी नौशाद मौजूद रहे। प्रोफेसर अहमद बद्र ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान केवल मुख्तार आलम खान का ही नहीं, बल्कि पूरे जमशेदपुरवासियों का है। उन्होंने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी के तौर पर जमशेदपुर के लोगों के लिए उल्लेखनीय सामाजिक कार्य किए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी द्वारा की गई, जबकि स्वागत भाषण डॉक्टर ताहिर हुसैन ने दिया। मुख्तार आलम खान को फूलों का गुलदस्ता, शाल और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : दक्षिणेश्वरी काली मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस 18 जनवरी को, निकाली जाएगी शोभा यात्रा
इस कार्यक्रम में रिटायर्ड हेड मास्टर रहमान, टाटा लीगल डिपार्टमेंट के जमील अख्तर, दिशा कंस्ट्रक्शन के डॉक्टर नादिर खान, सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, मास्टर सिद्दिक अली, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, अपूर्व पल, मोहम्मद अफताब आलम, हाजी फिरोज आलम, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्तार आलम खान को उनकी समाजसेवा के लिए बधाई देते हुए सभी अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नादिर खान द्वारा किया गया।