झारखंड अपडेट : बिना एग्जाम के होगा बीएड में एडमिशन। आउटसोर्स कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मानदेय। वाहनों का टैक्स फाइन होगा माफ।

THE NEWS FRAME

रांची : आज दिनांक 6 जुलाई, 2021 को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रमुख विषयों पर निर्णय लिए गए।

गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत प्रशिक्षण नियम, 2021 एवं झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021 की स्वीकृति दी गई। 

कोरोना काल में समस्त वाहनों (केवल माल वाहनों को छोड़कर) का रोड टैक्स जमा करने में फाइन से मुक्ति दी गई है।कोविड हॉस्पिटल्स में अनुबंध के आधार पर हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स इत्यादि की सेवाएं ECRP के माध्यम से प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।


बीएड महाविद्यालयों में सत्र 2021-23 के नामांकन के लिए इंट्रेंस एग्जाम (संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा) आयोजित नहीं कि जाएगी। बल्कि बिना इंट्रेंस एग्जाम के मेधा सूची तैयार की जाएगी। 


और सबसे खास बात यह रही कि वैश्विक महामारी को देखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, सुपरविजन, कोविड अस्पताल/ कोविड वार्ड में कार्यरत, कार्यालय तथा कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त आउटसोर्स कर्मियों को एक माह के मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत प्रशिक्षण नियम, 2021 एवं झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021 की स्वीकृति दी गई

— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 6, 2021

#COVID19 से जनित विषम परिस्थिति में अव्यवहृत अंतरराज्य तथा समस्त मंजिली वाहनों, स्कूल बसों, सिटी बसों (समस्त माल वाहनों एवं उक्त अवधि में व्यवहृत वाहनों को छोड़कर) का झारखंड मार्ग कर भुगतान में विलंबजनित दंड शुल्क से छूट प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई।

— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 6, 2021

पढ़ें खास खबर– 

नालायक बाप ने बेटे की पत्नी से की शादी।

झारखंड में 5 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने।

आदिवासी छात्रों की ज्ञान प्राप्ति और ज्ञानोदय का नया सूरज है : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

भारत फिर बनेगा दुनियाँ में नं-1, बनाई दुनियाँ की पहली कोविड-19 वैक्सीन जो है डीएनए-आधारित।

BOLD परियोजना से बनेंगे बोल्ड – राजस्थानी आदिवासी।

Leave a Comment