Ranchi : आज दिनांक 1 जून 2021 को देर शाम तक हुई बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अनलॉक-1 पर अहम फैसला लेते हुए सबसे पहले लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा – “आये आप सभी के सुझावों के लिए अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार। आपके सुझावों, कोरोना संक्रमण की स्थिति, एक्स्पर्ट्स की राय एवं अधिकारियों संग वार्ता कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह हेतु आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए कई निर्णय।”
आइये जानते हैं अनलॉक – 1 में किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर मिलेगी छूट।
बैठक में लिए गए निर्णय में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 10 जून 2021 की सुबह 6:00 बजे तक बढ़ाया गया है। वहीं जिले के अंदर और इंटर डिस्ट्रिक्ट में ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। जिलों को दो श्रेणियों में बांटकर कुछ रियायत देने का सरकार ने फैसला लिया है। जिन्हें ज्यादा संक्रमण और कम संक्रमण वाले जिले मैं बांटा गया है।
ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिलों जिनमें बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, रांची, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और रामगढ़ में कपड़ा, ज्वेलरी और जूता-चप्पल की दुकानें छोड़कर बाकी सभी दुकानें खुलेगी और अन्य 15 जिलों में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई हैं। सभी 24 जिलों में पहले की भांति दुकानें दोपहर 2:00 बजे तक ही खुली रहेगी। मॉल और मल्टी ब्रांड वाली दुकानें अभी बंद रहेंगी।
पढ़ें खास खबर–
12 वीं को बोर्ड परीक्षा हुई रद्द। सभी होंगे पास।
यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।
अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।