झामूमों नेता महावीर मुर्मू के नेतृत्व में गुरु जी के जन्मदिन पर आयोजित महा रक्तदान शिविर में 285 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के जन्मदिन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो जी के जयंती के उपलक्ष में झामुमो नेता महावीर मुर्मू के नेतृत्व में बर्मा माइन्स क्लब हाउस में रक्तदान मेगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह सचेतक मंगल कालिंदी, पोटका विधानसभा विधायक संजीव सरदार, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष विधायक हिदायतुल्लाह खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजु गिरी, पूर्व सांसद सुमन महतो, मोहन कर्मकार, आस्तिक महतो, प्रमोद लाल आदि मौजूद रहे।

इस रक्तदान शिविर में 285 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सभी रक्तदाताओं को वहां मौजूद अतिथियों ने गिफ्ट एवं सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया। 

THE NEWS FRAME

मौके पर महावीर मुर्मू ने रक्तदाताओं एवं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  झारखंड के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने महाजनी, सूदखोरी और नशा के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी। उनके दिखाये रास्ते और मार्गदशन में ही राज्य सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है‌। इसी क्रम में हम लोग हर साल उनके जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और यह अपील करते हैं कि अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना , मानवता के हित में सबसे बड़ा काम करना है। आपके रक्तदान किए जाने से कई की जिंदगियां को बचाया जा सकता है। निरंतर रक्तदान करने से आप खुद भी अपने आप को अच्छा महसूस करेंगे और कई बीमारियों से बचे रहेंगे। क्योंकी वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। 

THE NEWS FRAME

मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा उड़ीसा प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप दास, जिला झामुमो के इंद्रजीत घोष, ऋतुराज घोष, मिथुन चक्रवर्ती, नन्तु सरकार, फतेह चंद्र टुडू , उज्जवल दास, मुखिया कानून मुर्मू, सुखलाल सरदार, सुबोध मुर्मू, लखई बास्के, नंदु सरदार, अभिषेक सिंह राजपूत, चंद्रशेखर टुडू, नारायण सोरेन, सुभाष कर्मकार, नीतु सरकार, द्रौपदी मुंडा, मायावती टुडू, जोबा मार्डी, कमलजीत कौर, झरना पाल, आनंद श्रीवास्तव, दमन चंद मांझी, रामचंद्र हंसदा, बिल्टू हंसदा पवित्रो सरदार, पोलटु मंडल, उज्जवल मंडल, शंकर मुंडा, दुर्गा हंसदा, रूपेश आहुजा, सागर कानुंगो,पप्पू उपाध्याय, मनोज तांती, करन कालिंदी, सोनु सिंह, राजन कैवरता, रवि मुंडा, सूरज गौर, पिंटू तिर्की, मनोज शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment