झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेंब्रम का निधन, सीएम ने जताया शोक.

रांची (Jay Kumar) : झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेंब्रम का शुक्रवार रात निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है। हेमंत ने कहा है कि गहरे दुःख के साथ आप सभी को बताना चाहूंगा कि झामुमो के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी के निधन की खबर मिली जो अत्यंत हृदय विदारक है।

बेहद कम उम्र में उनका चले जाना झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मेरे अनुज विजय और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे।

Leave a Comment