बंदगाव/चक्रधरपुर(जय कुमार): बन्दगॉंव प्रखण्ड के झामुमो नेता चट्टान सिंह मुण्डा का 10वॉं शहादत दिवस झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेताओं द्वारा पारैया स्थित उनके समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
बन्दगॉंव प्रखण्ड अंतर्गत परैया में उनके समाधि स्थल पर जुटे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेताओं द्वारा ‘वीर शहीद चट्टान सिंह मुण्डा अमर रहे ‘ का नारा लगाया गया, साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया एवं फ़ूल माला और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद चट्टान सिंह मुण्डा की हत्या नक्सलियों द्वारा वर्ष 2014 में कर दी गई थी। वर्तमान में उनके परिवार में पत्नी सहित एक दिव्यांग पुत्र जिन्हें झारखण्ड सरकार द्वारा अनुकम्पा पर सरकारी नौकरी दी गई है और दो बेटियां हैं।
इस मौके पर पीरू हेंब्रम, मिथुन गागराई, लखन हेंब्रम, प्रेम मुंडरी अलोक मुंडरी, शंकर नायक, रोविन हपातगाडा, विकास मुडुं, आशीसन हपातगाडा, लादु हासा, गोपाल मुंडा, किशुन हेंब्रम, प्रेम मुंडरी, सुनिल बोदरा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बैधमारा कारगिल पुलिया के पास युवक की हत्या, धारदार हथियार और पत्थर से वार