Connect with us

Election

जो अपने परिवार पर अंकुश नहीं लगा पाई, वो जनता को क्या सुरक्षा प्रदान करेगी – डा. अजय कुमार

Published

on

THE NEWS FRAME

रघुवर का लाल के कारनामे ने कर रखा है सबको हाल बेहाल

पार्टी में कोई अंतरविरोध नहीं, डा. अजय कुमार की जीत पार्टी की जीत होगी – आनंद बिहारी दुबे

जमशेदपुर। पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी ने डा. अजय कुमार और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं कांग्रेस का वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद ने संयुक्त रुप से रविवार को सिदगोड़ा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मीडिया को संबोधित किया.

डा. अजय ने कहा कि रघुवर दास की बहू जब अपने पति ललित दास एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर अंकुश नहीं लगा पाई है तो जमशेदपुर पूर्वी की जनता को कैसे सुरक्षा प्रदान कर पाएगी इसकी क्या गारंटी है. यह सबसे बड़ा सवाल है. रघुवर दास के साहबजादे की कारनामो की बात करें एक लंबी फेहरिस्त है. आज मैं उनके कुछ कारनामों के संबंध में आपको बताना चाहूंगा.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : पेड न्यूज, सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार-प्रसार की निगरानी को लेकर प्रशासन सतर्क दिए दिशा-निर्देश।

डा. अजय ने कहा कि 7 जुलाई को ओडिशा के राज्यपाल के लाल & ‘आकांक्षी विधायक पूर्णिमा दास’ के पति ललित दास ने पुरी रेलवे स्टेशन से उन्हें लेने के लिए ‘लग्जरी’ कारें नहीं भेजने पर राजभवन में तैनात अधिकारी बैकुंठ प्रधान के साथ पुरी में राजभवन परिसर में मारपीट किया था.

(इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं रघुवर दास के घर जाओगे तो मिलेगा लात, घुसे).

डा.अजय ने कहा कि Indian Airforce में रहे हैं बैकुंठ का अपमान सेना व सेना की जवानों का अपमान है. यही बीजेपी का चरित्र है.

डा. अजय ने कहा कि ललित दास के खिलाफ ओडिशा कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : प्यार एक एहसास है, सुबह की पहली किरण की तरह

हम मानवाधिकार आयोग से भी अनुरोध करेंगे कि वह इस मामले में ओडिशा पुलिस से जल्दी जांच पूरी करने का आदेश दें. हमारे वकील पुरी सागर बीच पुलिस से इस केस पर हो रही जांच पर अपडेट लेंगे. हमारी ओडिशा कांग्रेस इस मुद्दे को ओडिशा विधानसभा में भी उठाएगी.

डा.अजय ने काह कि रघुवर के परिवार में बहुत लोग हैं जिन्होंने पूर्वी लोगों का जीवन नरक बना दिया है. रघुवर दास के भतीजे और भाजपा नेता कमलेश साहू की गुंडागर्दी जगजाहिर है. 2023-रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू पर घर में घुसकर जबरन कागजात ले जाने का केस दर्ज किया गया.

2017 में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के छोटे भाई मूलचंद साहू पर एक सिख लड़के को थाने में पीटने का आरोप है. अब जमशेदपुर की जनता को तय करना है.

पार्टी में कोई अंतरविरोध नहीं है, डा. अजय की जीत कांग्रेस पार्टी की जीत होगी – आनंद बिहारी दुबे.

आनंद बिहारी दुबे ने पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई अंतरविरोध नहीं है. यह विपक्षी पार्टी द्वारा लोगों के भ्रम फैलाया जा रहा है. पार्टी ने सर्वसम्मति से डा.अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी बनाया है.

डा. अजय कुमार एवं कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करना हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि इस बार पूर्वी से भारी मतों से डा. अजय कुमार की जीत होगी. डा. अजय की जीत पार्टी की होगी. जनता ने मन बना लिया है वो आतंक एवं भय का पर्याय रहे रघुवर परिवार को फिर से सत्ता सौंपकर दोबारा आतंक औऱ भय का माहौल में जीना नहीं चाहती है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *