जॉगर्स पार्क में पूर्व डीआईजी ने स्थानीय नागरिकों सहित किया योगाभ्यास।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को पूर्व डीआईजी और स्थानीय नागरिकों द्वारा जॉगर्स पार्क, सोनारी में योगाभ्यास किया गया। 

इस योगाभ्यास कार्यक्रम के सम्बंध में समाजसेवी राहुल भट्टाचार्य ने बताया की मेरे परम आदरणीय अभिभावक स्वरूप बड़े भैया श्री राजीव रंजन जी सुबह सोनारी जॉगर्स पार्क में हमारे बुलाने पर टहलने के लिए आए और लोगों से मुलाकात करते हुए बातचीत किये, साथ ही जॉगर्स पार्क कमिटी मेंबर्स के साथ योगाभ्यास कर, स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए। 

सोनारी जॉगर्स पार्क से वापसी के समय सभी सोनारी राम मंदिर, अटल चौक पर सुबह की चाय का आनंद लिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार सिंह एवं सुखदेव सिंह का साथ मिला।

Leave a Comment