जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया, रचा विश्व इतिहास

THE NEWS FRAME

World Athletics Championships 2023:

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया। विश्व इतिहास रचते हुए उन्होंने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2023) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।


बता दें कि टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो फेंका और पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।

THE NEWS FRAME


बता दें कि पाकिस्तान के अशरफ नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 87.82 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल पर अपना नाम दर्ज दिया।

इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम ने एक दूसरे को गले लगाया और इस घड़ी के लिए एकदूसरे को बधाई दी। जैवलिन थ्रो में नीरज के नाम ओलिंपिक गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड हो चुका है और ऐसा कारनामा करने वाले वे दुनिया के दूसरे जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं। वर्ष 2016 में नीरज ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

THE NEWS FRAME

इतना ही नहीं उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग चैंपियन बनने के अलावा ओलंपिक (2021 में तोक्यो), एशियन गेम्स (2018) और कॉमनवेल्थ गेम्स (2018) में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में केवल 2 भारतीय ही मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था। जो भारतीय इतिहास में पहला पदक था। उसके बाद नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा पदक दिलाया। 

नीरज चोपड़ा ने पहले अमेरिका में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले सत्र के फाइनल में 89.91 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था। वह ग्रेनाडा के चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

Golden boy scripts history again. What a boon this man is for us. Generational and inspirational.#NeerajChopra pic.twitter.com/PNfmSZFTH9

— tea_addict 🇮🇳 (@on_drive23) August 27, 2023

Leave a Comment