जे पी स्कूल मानगो के प्रांगण में लगाये गये औषधीय पौधे।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बदलते पर्यावरण और बदलते समाजिक जीवन के माहौल को देखते हुए हमें आज यह सबक तो मिल ही गया है कि बिना वृक्ष के धरती पर जीवन असम्भव है। इसे समझते हुए और भविष्य  में बेहतर जीवन की आधारशिला बनाते हुए आज दिनांक 2 जुलाई, 2021 को जे पी स्कूल संकोसाई, जय प्रकाश नगर, मानगो में औषधि युक्त पौधों को रोपा गया।

जिसमें स्कूल प्रबंधक के साथ ही अभिभावकगण ने  भी भाग लिया।

स्कूल प्रबंधक सह समाजसेवी श्री अर्जुन शर्मा ने बताया कि – “जिन पौधों को विद्यालय के प्रांगण में लगाया गया है वे सभी औषधीय पौधें है। इनकी छाया और इनसे होकर बहने वाली हवा विशुद्ध होकर आसपास के वातावरण को निरोग रहित और स्वास्थ्यवर्धक बनाती है। मैं सभी लोगों से यह अपील करता हूँ कि अपने आसपास ऐसे पोधों को अवश्य लगाएं। जिससे हम स्वयं के साथ ही अपने परिवार और अपने समाज का कल्याण कर सकें।”

आज के इस कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा, मनोज सिंह, मनोज कुमार, उत्पल कुमार और अन्य लोग शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

शिक्षक बनाता था नाबालिक लड़कियों की अश्लील फ़ोटो और वीडियो, करता था ब्लैकमेल!

देशवासियों को वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं : कोविड-19 पर ताज़ा जानकारी

अफगानिस्तान के राजदूत ने किया ट्वीट, जिसका जवाब रिट्वीट के जरिये दिया भारतीय प्रधानमंत्री ने।

आज का दिन क्यों है जरूरी, जाने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर डॉक्टरों से क्या कहा? वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया।


Leave a Comment