जेवियर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

डोरकासाई: आसनबनी स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। विद्यालय की कुछ छात्राए रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, सरोजनी नायडू की वेशभूषा में भी नजर आए। कार्यक्रम की शुरुवात गीतों के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी गीतों, भाषण आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया।

इस मौके पर विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह जी ने कहा कि हमें सदैव उन देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए तथा राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी।डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह जी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाए भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 18 अगस्त को सौरभ चक्रवर्ती अपनी कॉमेडी से गुदगुदाएंगे जमशेदपुरवासियों को, सिदगोड़ा के टाउन हॉल में होगा ‘मोटू पतलू कॉमेडी नाइट’ का आयोजन

Leave a Comment