जेवियर पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

डोरकासाई : आसनबनी के जेवियर पब्लिक स्कूल में मंगलवार 12.11.2024 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर श्री सुनील सिंह जी, प्रधानाचार्य राजीव रंजन, कंचन दास, मीना गुप्ता, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने छात्रों के मॉडल एवं परियोजना कार्यों का अवलोकन किया।

THE NEWS FRAME

छात्रों ने विज्ञान के मॉडल हाइड्रोलिक ब्रिज, ह्यूमन ईयर स्ट्रक्चर, कार्बाइड गन एंड बायो गैस, ह्यूमन आई स्ट्रक्चर, रोबोट, आर्टिफिशियल माइक्रोस्कोप व अन्य की प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर श्री सुनील सिंह जी ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को जागृत करना है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 Ultra को सस्ते में खरीदने के कुछ तरीके जान लें।

इस प्रदर्शनी में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी मॉडल का निरीक्षण कर ग्रुप एम को प्रथम, ग्रुप एन को द्वितीय तथा ग्रुप डी को तृतीय घोषित किया तथा पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह जी ने यह भी कहा कि सी बी एस ई की “करके सीखो नीति” के तहत छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने के लिए यह प्रदर्शनी रखी गई। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

Leave a Comment