जेवियर पब्लिक स्कूल (डोरकासाई) में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

जमशेदपुर : डोरकासाई स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों, छात्राओं और शिक्षकों ने एक साथ मिलकर इस खास दिन को यादगार बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के साथ हुई, जिसमें सभी ने उन्हें नमन किया।

इस महत्वपूर्ण अवसर का शुभारंभ विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर श्री सुनील सिंह जी ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए क्योंकि देश और समाज को बनाने में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है।” उनके साथ ही छोटा गोविंदपुर ब्रांच की डायरेक्टर श्रीमती रूपा महतो जी, डोरकासाई ब्रांच की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती निभा सिंह जी, और छोटा गोविंदपुर ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल रेखा सिंह जी भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें : मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

डोरकासाई के अनुभवी शिक्षक श्री विजय नारायण जी और फाउंडर टीचर मीना साहू जी ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को जीवन में शिक्षक के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Comment