जेल में रहने के दौरान हुई थी मार-पीट। बदला लेने निकला और देशी कट्टा के साथ पकड़ाया, गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जेल में रहने के दौरान हुई मारपीट, दुश्मनी और बदला लेने की भावना ने एक बार फिर जम्मू बच्चा को भेजा जेल। बदला लेने की नियत से उसने जमालपुर से एक देशी पिस्तौल, गोली, बावनगोड़ा के वारिस बच्चा को मारने के लिए लाया था।

बता दें की दिनांक 05.07.2023 को सुबह 08:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर एन0एच0 33 सिटी इन के निकट, आजादनगर थाना के पास से एक सफेद रंग के स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति मो0 सलमान उर्फ जम्मू बच्चा, उम्र- करीब 29 वर्ष, पिता – मो0 मौला अली, पता- ओल्ड पुरूलिया रोड, रोड नं0-17 (पश्चिम), मो0 हीरो के घर में, थाना- आजादनगर एवं मो0 मुख्तार अंसारी, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता- स्व. मो0 मुस्लिम अंसारी, पता- हो0नं0-25, कुली रोड, जाकिरनगर, नियर नूर अपार्टमेंट, थाना- आजादनगर, जि.- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को पकड़ा गया। 

तलासी के क्रम में इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल तथा एक जिंदा गोली एवं मोबाईल बरामद हुआ। पुछ-ताछ के क्रम में मो0 सलमान उर्फ जम्बू बच्चा ने बताया कि उसकी दुश्मनी मो0 वारिस उर्फ वारिस बच्चा,  बावनगोड़ा चौक के रहने वाले से है। सलमान उर्फ जम्बू पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

Leave a Comment