जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में “झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ” संगठन को स्थापित किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड 

आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में “झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ” संगठन का स्थापित किया गया और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित स्वर्गीय अंजन भट्टाचार्य जी को याद करते हुए नमन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ के अध्यक्ष रतनवीर कॉर्नेलियस/ दीपक सहाय एवं लोकेंद्र उपाध्याय दिल्ली से आए हुए इन सभी के अध्यक्षता में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ संगठन का स्थापित किया गया। 

THE NEWS FRAME

जिसमें जितेंद्र चौधरी को अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) / सोमनाथ पाल सचिव (सेक्रेट्री)/ वाई गोपाल राव कोषाध्यक्ष (ट्रेजर)/ राधेश्याम यादव उपाध्यक्ष/ कृष्ण बनर्जी उपाध्यक्ष/ अली मोहम्मद उपसचिव/ कार्यकारी सदस्य  के रूप में नारायण मुखर्जी/ अजय मुखर्जी/ पप्पू कुमार/ सुमन कुमार/ शोएब अख्तर के रूप में चुना गया। आगे इन सभी ने और भी सदस्यों को जोड़ेंगे और झारखंड में सभी जिला से मुख बधिर बच्चों को लेकर क्रिकेट का खेल का आयोजन किया जाएगा, सभी मुख बधिर स्कूलों के बच्चों को एकत्रित करके क्रिकेट खेल को एवं उन सभी बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करके शारीरिक एवं मानसिक तौर पर उन सभी को प्रोत्साहित किया जाएगा , आने वाले समय में इस संगठन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेल के लिए आयोजित किया जायेगा।

Leave a Comment