जुबिली पार्क से साकची जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण करने वाले ठेलेवालों पर चला जमशेदपुर अक्षेस की चाबुक। चेतवानी देते हुए लगाया गया जुर्माना।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत जुबली पार्क स्थित ठेला लगाने वालों को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी, सुमित प्रकाश, परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अ.क्षे.स. श्री चंद्रदीप कुमार एवं श्रीमती संतोषिणी मुर्मू  के साथ नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में सड़क किनारे ठेला लगा कर व्यवसाय करने वालो के द्वारा बड़े क्षेत्र में अतिक्रमण करते हुए तिरपाल से अपने क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का काम कर रहे हैं जो कहीं न कहीं विवाद उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

इसके साथ ही जुबिली पार्क से साकची जाने वाली सड़क पर कई वाहन चालक उक्त ठेले पर खाने पीने के लिए मुख्य सड़क पर वाहन लगाने के कारण सड़क पर प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है जिस से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी जिनको रूप से पीछे हट कर ठेला लगाते हुए अपना व्यवसाय करने हेतु निर्देश दिया गया था। 

परंतु आज पुनः स्थिति यथावत अतिक्रमण कर बड़े क्षेत्र में तिरपाल  के द्वारा घेराबंदी कर टेबल, चेयर, स्टूल लगाकर काफी बड़े क्षेत्र में  खाने-पीने की सामग्री का बिक्री कर रहे थे, जिस पर परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर श्री चंद्रदीप कुमार एवं श्रीमती संतोषिणी मुर्मू  के साथ नगर प्रबंधक अनय राज के  नेतृत्व में प्लास्टिक तिरपाल को हटाया गया एवं खाने पीने के लिए बड़े क्षेत्र में घेराबंदी कर स्टूल चेयर टेबल को जप्त किया गया। वही कई ठेले वाले घरेलू गैस सिलेंडर का भी प्रयोग करते हुए पाए गए सभी का सामान जप्त करते हुए उड़नदस्ता के दल के द्वारा जुर्माना अधिरोपित किया गया।  

इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, बारीडीह, बिरसानगर, सीतारामडेरा, भालुबासा क्षेत्र में भवन सामग्री एवं अतिक्रमण करने वालों  9 लोगों से 15500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कल से सड़क के किनारे भवन सामग्री को जब्त करने का कार्य किया जाएगा। 

उक्त अभियान में परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर श्री चंद्रदीप कुमार एवं श्रीमती संतोषिणी मुर्मू  के साथ नगर प्रबंधक अनय राज के साथ उड़नदस्ता दल शामिल था। 

Leave a Comment