जुबली पार्क में गांजा बेचते हुए पकड़ाया 20 वर्ष का युवा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 03 फरवरी, 2023 

दिनांक 02.03.2023 को समय करीब 18.15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर  जुबली पार्क में छापेमारी की गयी। जुबली पार्क, बिष्टुपुर के अंदर एक अज्ञात युवक के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ का खरीद बिक्री किया जा रहा था। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल का गठन किया गया।  गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये जुबली पार्क के अंदर तलाब के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार युवक अपना नाम विकाश कुमार उर्फ ईशु बता रहा है जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है, उसके पिता का नाम संजय कुमार मिश्रा और वह  फ्लेट नं0 49. ए ब्लॉक, कदमा वकर्स फ्लेट, थाना-कदमा का रहने वाला है। उसने अपना स्थायी पता- मिश्रा भवन, अशोक पथ, भाटिया बस्ती थाना कदमा बताया। 

गिरफ्तारी के समय उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम गाँजा, एक लाईटर, एक मोबाईल को जप्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विकाश कुमार उर्फ ईशु को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेजा दिया गया है।

Leave a Comment