जुबली पार्क गेट संख्या 2 से बंगाल क्लब एवं साकची बाजार में अतिक्रमण हटाये गए।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के एवं विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार जुबली पार्क गेट संख्या 2 से बंगाल क्लब एवं साकची बाजार में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। जुबली पार्क गेट के सामने से बंगाल क्लब तक जाने वाले रास्ते पर स्ट्रीट फूड खाने एवं चाय पीने वाले लोग सड़क पर अपना वाहन लगा कर जाम कर देते हैं जिसकी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई को कोई भी दुकानदार वाहन लगाने के लिए सड़क के किनारे वाले भाग में टेबल कुर्सी या अन्य किसी भी प्रकार का सामान रख कर अतिक्रमण नहीं करेंगे एवं दुकान में आने वाले ग्राहकों को सड़क के किनारे या निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करवाना सुनिश्चित करेंगे पुनरावृति करने वाले दुकानदार पर नियमानुसार करवाई कि जायेगी। 

THE NEWS FRAME

वहीं साकची मुख्य चौराहा के आस पास एवं साकची बाजार में बेतरतीब तरीके से दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को चेतावनी दी गई को रास्ते का किसी भी प्रकार से अतिक्रमण नहीं करेंगे एवं पार्किंग स्थल पर समान बेचनें वालों पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा। लोहे या पटरा लगा कर समान नहीं बेचेंगे। ऐसा करने वालो का सामान जब्त करते हुए नियमानुसार करवाई की जायेगी। नगर प्रबंधक रवि भारती एवं जॉय गुड़िया के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के साथ पी सी आर साकची, साकची थाना एवं मोबाइल टाइगर सामिल रहे अभियान  शाम 5:30 से 7:30 तक चला इस अभियान में कुल 7 लोगो 3400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment