जुगसलाई रेल्वे फाटक को स्थाई रूप से बंद करने से पैदल चालक और साईकिल स्वार को हो रही है कठिनाई. टाटानगर रेल्वे जुगसलाई फाटक को तत्काल खोले नहीं को रेल्वे के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फुकेंगे. – भाष्कर मुखी (भाजमो, जुगसलाई विधानसभा प्रभारी)

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 01 फरवरी, 2023

भाजमो जिला उपाध्यक्ष सह जुगसलाई विधानसभा प्रभारी भास्कर मुखी ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जुगसलाई रेल्वे फाटक को स्थायी रूप से बंद किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. श्री मुखी ने कहा की जुगसलाई फ्लाईओवर का उद्घाटन होते ही रेल्वे फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया जिससे आम राहगीर, पैदल चालक, साइकिल सवार, ठेला खोमचा वालों को बड़ी कठिनाई हो रही है. 1.2 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय कर जुगसलाई आना जाना इन लोगो के लिए बड़ी चुनौती है. 

ऐसे में रेल्वे फूट ओवरब्रिज निर्माण की अत्यंत और शीघ्रतिशीघ्र आवश्यक्ता है और निर्माण होने तक पूर्व की भांती लोगो के लिए फाटक से आवागमन की सुविधा बहाल होनी चाहिए. भाष्कर मुखी ने रेल्वे मैनेजमेंट को चेताया है यदि फाटक नहीं खोला गया तो भाजमो रेल्वे के विरूद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.

Leave a Comment