जुगसलाई नगर परिषद ने चलाया अभियान। कचड़ा फेंकने वालों पर की कार्यवाही, कुल 1200 रूपया जुर्माना वसूला।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 16 जनवरी, 2023

आज श्री पीयूष सिन्हा, अनुमण्डल  पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर  सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के  निदेशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महतो पड़ा रोड स्थित सात मंदिर के समीप कचड़ा इधर-उधर फेकने वाले तीन लोगो से कुल 1200 रूपया जुर्माना वसूला गया। घर घर से अवशिष्ट संग्रहण में कूड़ा ना देकर के कचड़ा इधर उधर फेकने वाले  लोगो को चेतावनी दी गई की वे कचड़ा इधर उधर ना फेंके। पूरे जुगसलाई क्षेत्र में वेस्ट मैनेजमेंट को और बेहतर करने व जुगसलाई नगर परिषद को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए जुगसलाई नगर परिषद द्वारा  निर्धारित यूजर चार्ज का भुगतान करते हुए घर-घर से अपशिष्ट संग्रहण से जुड़ने की अपील की गई।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment