जुगसलाई नई बस्ती तथा मानगो शंकोसाई जेपी स्कूल में चला कोविड -19 वैक्सिनेशन कैंप।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 5 दिसम्बर, 2021

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश द्वारा आज जुगसलाई नई बस्ती तथा मानगो शंकोसाई जेपी स्कूल में वैक्सिनेशन कैंप सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री केपी रवि ने कहा – “वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता और वैक्सीन लेने को लेकर उत्साह दर्शाता है कि हम कोरोना को जल्द ही हरा पाएंगे।”

श्री रवि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी अर्जुन शर्मा जी, परवेज जी एवं तस्लीम भाई के सराहनीय योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा संगठन के श्री आतिफ भाई तथा श्री सैसब सरकार का भी आभार व्यक्त किया।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment