जुगसलाई क्षेत्र के तेली साहू समाज एवं महिला तेली समाज के तत्वाधान में 42 वां कर्मा जयंती सह सेवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

आज दिनांक 24-09-2023 तेली साहू समाज एवं महिला तेली समाज जुगसलाई क्षेत्र के तत्वाधान मे 42 वां कर्मा जयंती सह सेवा सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से डॉ अनुग्रह नारायण सेवा संस्थान सभागार बागबेड़ा कालोनी में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य डॉक्टर कविता परमार एवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा दिनेश कुमार, केंद्रीय महामंत्री श्री लखन लाल साहू, केंद्रीय अध्यक्ष तुकाराम साहू, समाजसेवी मनिक लाल साहू, केंद्रीय कोषाध्यक्ष एन प्रकाश, केंद्रीय मंत्री केशव लाल साहू ने कुलदेवी मां कर्मा के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

मौके पर डॉक्टर कविता परमार ने कहा कि समाज अच्छा कार्य कर रही है। कर्मा जयंती के अवसर पर नारी शक्ति को समर्पित सेवा सम्मान में, शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्मी साहू, संगीत के क्षेत्र में स्वच्छा साहू, समाज सेवा के क्षेत्र में देवकी साहू, एवं योग के क्षेत्र में लक्ष्मी साहू को अंगवस्त्र, श्रीफल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दान वीरभामाशाह में चंदन कुमार साहू एवं रामु साहू को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 

THE NEWS FRAME

बाल कलाकार अलका साहू के संयोजन में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर जमशेदपुर के तेली साहू समाज के चारो क्षेत्र के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक संजय साहू उर्फ बबलू एवं सह संयोजक सगीता साहू, समारोह मुख्य रूप लक्ष्मी साहू, अध्यक्ष प्रीत राम साहू, जगमोहन साहू, पोसु साहू, डालुराम साहू, भुवन साहू, श्रवण साहू, पवन साहू, प्रकाश साहू, विस्नु साहू, रामचरन साहू,  भुपेंद्र साहू, दुर्गा प्रसाद साहू, नरेंद्र साहू, तिलक साहू, जगेश्वर साहू, खुदयाल साहू, भगवान दास, उमा साहू, तरुण साहू, रेनुका साहू,  गुड़िया साहू, सारिका साहू, विमल साहू, पुनम साहू, अनुलता साहू सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रीत राम साहू ने किया, मंच संचालन मंत्री राजेश कुमार साहू ने किया वहीँ धन्यवाद प्रीत राम साहू ने किया। 

Leave a Comment