जुगसलाई क्षेत्र की महिलाओं ने लिया “सामूहिक स्वच्छता शपथ” एवं “कचड़े का स्रोत पृथक्करण” की जानकारी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निदेशानुसार स्वच्छ उत्सव 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 20.03.2023 को जुगसलाई क्षेत्र स्थित हरिजन बस्ती वार्ड 3 में CRP शाहीन प्रवीण के द्वारा मुखी महिला समिति के माध्यम से “सामूहिक स्वच्छता शपथ” एवं “कचड़े का स्रोत पृथक्करण”, वार्ड नंबर 10 गर्ल्स हाई स्कूल, में सभी CRP के माध्यम से राधा कृष्ण महिला समिति, जय जगन्नाथ महिला समिति के साथ मिलकर “कचड़े का स्रोत पृथक्करण” को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। 

THE NEWS FRAME

बालक मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 5, CRP इंदू के द्वारा अंबिका महिला समिति, अशीर्वाद महिला समिति  एवं राधिका का महिला समिति के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।, वार्ड नंबर 11 बंगाली पाड़ा  CRP आरती कुमारी के माध्यम से साहस महिला समिति द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जागरूकता अभियान के लिए शपथ लिया गया। वार्ड नंबर 13 में CRP आरती के माध्यम से सुरभि महिला समिति एवं साहस महिला समिति द्वारा  सामूहिक स्वच्छता शपथ के  माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।

THE NEWS FRAME

वार्ड नंबर 4 मे CRP इंदु के माध्यम से केसरी महिला समिति, असवीं महिला समिति के बीच गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को साझा किया गया, साथ ही साथ स्वच्छोत्सव 2023 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया और Women Icon leading Swachhata (WINS)Award 2023 कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी गई।

मौके पर जुगसलाई नगर प्रबंधक, एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट अमृता साक्षी ब्रांड एंबेसडर सुनीता शर्मा, चंद्र लता जैन, CRP आरती कुमारी, प्रीति विश्वकर्मा, इंदु, सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, हसीन खान मौजूद थे।

Leave a Comment