जुगसलाई कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया द्वारा जुगसलाई कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ने लिखने परिश्रम करने और बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रश्नों के सही जवाब देने वाले बच्चों को उन्होंने प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ एमडीएम का भी रसास्वादन किया। FLN के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों से वे बेहद प्रभावित हुई।

इन गतिविधियों का वीडियो बनाकर विभिन्न पोर्टलों पर अपलोड करने के लिए कहा ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्ग कक्षों की सफाई एवं विद्यालय परिसर की सफाई की ओर ध्यान आकृष्ट किया। शौचालय एवं पेयजल की स्वच्छता का भी ध्यान उन्होंने दिलाया। सावित्री बाई फुले योजना के तहत आवेदनों की उन्होंने जांच की एवं लाभान्वित होने वाले सभी बच्चों का आवेदन पत्र यथाशीघ्र प्राप्त करने एवं जमा करने का निर्देश दिया ।प्रत्येक शनिवार की ओर होने वाले यूनिट टेस्ट एवं उसके अभिलेखों का संधारण किस प्रकार किया जाना है यह भी बताया।

Leave a Comment