जी हाँ, मात्र 9,845 रुपये में शोरूम से ले जाएँ नई चमचमाती एंबैसडर कार।

THE NEWS FRAME

Advertisement : अजब-गजब 

जी हाँ, आप खरीद सकते हैं मात्र 9,845 रुपये में शोरूम से नई चमचमाती एंबैसडर कार। यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है। 10 हजार रुपये से भी सस्ती यह कार आपकी हो सकती है लेकिन इसके लिए करना होगा एक छोटा से काम। टाइम मशीन द्वारा टाइम ट्रेवलिंग करते हुए जाना होगा आपको 73 साल पहले यानी वर्ष 1950 में, जहाँ देश में चेन्नई (मद्रास) के एक शोरूम में जहाँ मिलेगी एक चमचमाती एंबैसडर कार वो भी केवल 9,845 रुपये में। 

पुराना विज्ञापन हुआ वायरल : 73 साल पहले 10 हजार रुपये से भी सस्ती थी एंबैसडर कार 

73 साल पहले की तुलना में आज वर्तमान समय में चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। जब हम पुराने समय की चीजों के मूल्य की तुलना आज के मूल्य से करते हैं तो एकपल के लिए आश्चर्य लगता है। जहाँ एक रुपया मासिक तनख्वाह भी हुआ करती थी। यह सब सोच कर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी की कभी चीजें कितनी सस्ती हुआ करती थीं। 

73 साल पहले हिंदुस्तान एंबैसडर कार की कीमत थी मात्र 9,845 रुपये।

एक वायरल पोस्ट के द्वारा बताते चलें की किसी ने लगभग 73 साल पुरानी एडवर्टाइजमेंट की एक रसीद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जो कि आइकॉनिक कार हिंदुस्तान लैंडमास्टर (एंबैसडर) की है जिसमें इस कार कीमत भी दर्शाई गयी है।

THE NEWS FRAME

वायरल एडवर्टाइजमेंट पैंपलेट 

इस पैंपलेट में कार के प्रचार के लिए ‘द कार फॉर कंफर्ट एंड इकॉनमी’ टैगलाइन भी दिया गया है। जिसमें इसमें कहा गया है कि यह कार पूरी तरह से पैसावसूल है। कारब्लॉग इंडिया ने इसे प्रकाशित किया है। आपको बता दें की इस विज्ञापन को मद्रास स्थित रेन लिमिटेड ने प्रकाशित किया था। हिंदुस्तान लैंडमास्टर की टेक्निकलर तस्वीर के साथ ही उसकी एक्स- प्लांट कीमत 9,845 रुपये दर्शाया गया है। 

एंबैसडर कार का इतिहास जानें 

आपको यह जरूर जानना चाहिए की मूल रूप से यह युनाइटेड किंगडम की कंपनी थी जिसने बाद में अपने अधिकार बिरला ग्रुप के मालिकाना हक वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स को बेच दिए थे। वहीँ वर्ष 2017 में हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबैसडर ब्रैंड पीएसए ग्रुप को 80 करोड़ रुपये में बेच दिया। वहीँ यह कार लंबे समय तक भारत की सबसे बेहतरीन कार थी। बता दें कि हिंदुस्तान लैंडमास्टर का वर्ष 1913 से 1971 के बीच प्रोडक्शन हुआ था। बाद के वर्षों में इसका पॉपुलर मार्क II मॉडल एंबैसडर के रूप में जाना जाने लगा और इसकी बिक्री 1962 से 1975 के दौरान हुई। इस कार के बारे में बता दें की इसमें 1.5 लीटर का इंजन लगा था, जो कि 50 HP की पावर और 100 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता था। यह 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला भी था। 

Leave a Comment