जीवन ज्योति हॉस्पिटल में हुआ एकदिवसीय महिला रोग जाँच शिविर का आयोजन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 26 सितंबर, 2021

आज मानगो डिमना रोड स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में एकदिवसीय निःशुल्क महिला रोग जाँच शिविर का आयोजन महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गीता रानी गुप्ता के द्वारा किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में स्थानीय निवासियों के साथ ही कई मीडिया कर्मी, हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित हुए। 

जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने फूलों का गुलदस्ता देकर डॉ गीता रानी गुप्ता को उनके नेक कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया। मौके पर समाजसेवी चंदन सिंह और अनिल कुमार मौर्य उपस्थित थे। 

वहीं इस कार्यक्रम में समाजिक संस्था प्रयास एक कदम की अध्यक्षा रेणु शर्मा भी आई हुई थी। उन्होंने डॉ गीता रानी गुप्ता के सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी।

डॉ गीता रानी गुप्ता ने बताया कि यह एक दिवसीय निःशुल्क शिविर है जिसमें महिलाओं से सम्बंधित रोगों की जांच कर उन्हें उचित प्राथमिक उपचार के साथ ही इलाज के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है। 

THE NEWS FRAME


Leave a Comment