जीएसटी के अंतर्गत सेमिनार का सफल आयोजन

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) के तत्वावधान में और स्पर्श एवं टैली प्राइम के सहयोग से “जीएसटी के अंतर्गत” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन आज चेंबर भवन में किया गया।

सेमिनार का शुभारंभ एससीसीआई के अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका ने स्वागत भाषण के साथ किया। उन्होंने कोलकाता से पधारे मुख्य वक्ता सीए विकास बंका का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं वक्ता का परिचय अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष (कर एवं वित्त) ने किया। श्री मानव केडिया, महासचिव ने पुष्प भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया, जबकि विषय की रूपरेखा अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सचिव (कर एवं वित्त) द्वारा प्रस्तुत की गई।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : विदेश में रोजगार के अवसर: आर्थिक स्थिति मजबूत करने का एक कदम

सेमिनार की प्रमुख चर्चाएं:

1. टीडीएस ऑन मेटल स्क्रैप

सीए विकास बंका ने टीडीएस ऑन मेटल स्क्रैप के प्रभाव, नकली इनवॉइसिंग से रोकथाम और इसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

2. सीजीएसटी अधिनियम की धारा 128ए और 16(5)

उन्होंने अमनेस्टी योजना और इसके तहत मिलने वाले लाभों को स्पष्ट करते हुए चर्चा की।

3. जीएसटीआर 9 और 9सी का अवलोकन

जीएसटीआर 9 और 9सी की जटिलताओं के समाधान और आवश्यक प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत क्वेश्चन-आंसर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने जीएसटी से जुड़े अपने प्रश्नों का समाधान पाया।

टैली प्राइम का विशेष सत्र:

टैली प्राइम टीम ने अपने सत्र में जीएसटी डेटा अपलोडिंग, रीकंसिलिएशन और अन्य संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लेटेस्ट फीचर्स पर विशेष जानकारी साझा की।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : लाखों कमाने के लिए इस देश में करें मैनेजर पोस्ट की जॉब।

सम्मान और समापन:

कार्यक्रम के समापन पर जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास और कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार ने सीए विकास बंका को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का औपचारिक समापन अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

इस अवसर पर एससीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्री मुरलीधर केडिया, श्री पुनीत कौंटिया (उपाध्यक्ष), सीए अनिल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), सीए पीयूष गोयल (कार्यकारिणी सदस्य), जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी एवं कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य समेत चेंबर के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

यह सेमिनार अत्यंत सफल रहा और प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी साबित हुआ।

Leave a Comment