जिले में आज 11 प्रखंडों के 12 पंचायत एवं 2 नगर निकाय में आयोजित हुआ शिविर

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

माननीय विधायक, घाटशिला, माननीय विधायक, पोटका, माननीय विधायक, जुगसलाई एवं माननीय विधायक, बहरागोड़ा पंचायत स्तरीय शिविर में हुए शामिल, लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का किया वितरण

शिविर में प्राप्त हो रहे आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन से योजनाओं का लाभ देने का प्रयास… श्री मंजूनाथ भजन्त्री, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

——————–

THE NEWS FRAME

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के तहत आज जिले के 11 प्रखण्डों के 12 पंचायत एवं 2 नगर निकायों में शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र, परिसम्पत्ति वितरण  आदि किया गया। कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर प्रखंड के खाखडीपाड़ा पंचायत, पोटका प्रखंड के सानग्राम एवं हेंसलआमदा पंचायत, घाटशिला का कालचिति पंचायत, मुसाबनी में गोहला, डुमरिया का आस्ताकोवाली, धालभूमगढ़ में कोकपाड़ा नरसिंहगढ़, बहरागोड़ा का पाथरी पंचायत, चाकुलिया में बिरदोह, पटमदा में लक्षीपुर, बोड़ाम का बोंटा व गुड़ाबांदा के सिंहपुरा पंचायत तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति व नगर निगम MNAC में शिविर का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती ने बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत भवन और चाकुलिया का बिरदोह, माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन गुड़ाबांदा में सिंहपुरा और माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार पोटका के सानग्राम और हेंसलआमदा पंचायत भवन तथा माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी बोड़ाम के बोंटा व पटमदा में लक्षीपुर तथा जमशेदपुर सदर में खाखदीपाड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में शामिल हुए। माननीय विधायकों ने राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं पंचायत शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सुयोग्य व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य भी यही है कि सभी छूटे हुए लाभुकों तक पहुंचकर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कल्याण मंच के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इन योजनाओं में सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना आदि शामिल हैं। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभान्वित किया जा रहा। साथ ही आमजनों के बीच ऑन द स्पॉट योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही। प्रत्येक योजना के लिए अलग अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सुयोग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पट्टा, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित नामलों का निष्पादन, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुवन योजना, सर्वजन पेंशन योजना केसीसी व कम्बल का वितरण किया गया। 

इसके अलावा ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर लाभुकों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी सजग बनते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इससे प्राप्त सभी आवेदनों और शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही और उनका समाधान व निष्पादन समयबद्ध रूप से किया जायेगा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment