आदित्यपुर : आज दिनांक 30 जून हूल दिवस के अवसर पर छात्र संगठन ए आई डी एस ओ (AIDSO) की ओर से आदित्यपुर मे जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन के नेतृत्व में, चांडिल मे जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में, व सरायकेला जिला उपाध्यक्ष एमपी सरदार के नेतृत्व में हूल के महानायक सिधु कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
माल्यार्पण के बाद जिला उपाध्यक्ष एमपी सरदार ने कहा कि हूल विद्रोह के नायक सिद्दो -कान्हो, फूलों -झानो, चांद -भैरव जो अपना देश, अपना राज का नारा लगा कर अंग्रेजी उपनिवेशवाद व अंग्रेजो तथा महाजनी सभ्यता जागीरदारों, जमींदारो के शोषण के खिलाफ तीर कमान से विद्रोह किया था।
आज हमें ऐतिहासिक हुल दिवस से सीख लेने की जरूरत है व समाज में आज जिस तरह से आम लोगों के ऊपर लगातार अन्याय अत्याचार चल रहा है, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल रही है।सरकार की ओर से सीएनटी एसपीटी कानून, वन कानून, कृषि कानून में छेड़छाड़ कर लगातार वन जंगल जमीन को मुट्ठी भर पूंजीपति के हाथों सौंपा जा रहा है।
आज समय आ गया है हमें ऐतिहासिक हूल दिवस से सीख लेकर समाज में अपने हक के लिए एक और हुल की जरूरत है।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा, उपाध्यक्ष एमपी सरदार, संतोष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, अमन कुमार सिंह, लकी कांत पातर, विजय वर्मा, अनुज कुमार, राजा प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।
पढ़ें खास खबर–
भारतीय नौसेना का आईएनएस तबर ने किया अलेक्जेंड्रिया, मिस्र का दौरा
भारत के दुनिया में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला देश बनने पर बीजेपी ने दी प्रधानमंत्री को बधाई।
व्यापार से सम्बंधित सभी कानूनी ज्ञान अब मिलेंगे एक ही पोर्टल के अंदर। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने “एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट पोर्टल” किया लॉन्च।