जिला विधिक सेवा प्राधिकार और अनुमण्डल विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मन का मिलन पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

प्रखण्ड सभागार बहरागोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और अनुमण्डल विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मन का मिलन पखवाड़ा का कार्यक्रम किया गया, जो द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बताया गया कि पक्षकार संबंधित न्यायालय में अपना आवेदन कर सकते है, समय एवं धन की बचत होगी, व्यक्तिगत संबंधों को सुरक्षित रखा जाएगा साथ ही पक्षकार ही आपसी सहमति से फैसला तय करते है। 

विधिक सेवा के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाएँ सरकारी खर्च पर ही वकील, कोर्ट फीस, अभिलेखों को तैयार करने के लिए वकील का खर्च आदि। निःशुल्क विधिक सेवा पाने के हकदार अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्य, महिलाएँ एवं बच्चे, निःशक्त व्यक्ति, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय हिंसा, बाढ़ सूखा, भूकम्प या औद्यगिक विनाश में पीड़ित व्यक्ति या औद्यगिक श्रमिक, ऐसे व्यक्ति लोग जिनकी वार्षिक आय 300000 रूपये से अधिक नहीं हो। 

THE NEWS FRAME

जिसमें प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती सुषमा मुर्मू सोरेन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, श्री अलंकार तामाड़िया सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा, श्री सुनिल सीट पेनेल वकील, श्री रबिन्द्र प्रधान मिडिएटर, पारा लिगल भलेन्टियर श्री राजेश प्रहराज, श्री आनन्द साउ, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment