जिला में आज 36 नए लोग पाये गए डेंगू पॉजिटिव, 109 अस्पताल से डिस्चार्ज

THE NEWS FRAME

Dengue Bulletin Report : Jamshedpur 

जिले में 19 सितंबर के सैम्पल जांच में 36 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। अबतक कुल 5955 सैम्पल की जांच में 758 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वर्तमान में 290 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा, 12 आईसीयू में, 278 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं। आज 109 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।

Leave a Comment