जिला प्रशासन के तत्वाधान में गोईलकेरा व गुदड़ी में फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

गोईलकेरा (जय कुमार) : पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत आज गोईलकेरा एवं गुदड़ी में फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया गया।

इसके तहत आज गोईलकेरा प्रखंड के भरडीहा गांव में आयोजित मैच में बालक वर्ग में 16 तथा बालिका वर्ग में 2 टीमों के द्वारा भाग लिया गया। इसके अलावा प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत गुदड़ी प्रखंड के तालसदा गांव में आयोजित फुटबॉल मैच में बालक वर्ग में 11 टीम तथा बालिका वर्ग में 2 टीमों के द्वारा भाग लिया गया। उक्त दोनों सुदूरवर्ती क्षेत्र में संचालित फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को जिला प्रशासन की ओर से ₹15000/- नगद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्तिपत्र का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें : खरा सोना : 1847 से लेकर भारत की आजादी तक और उसके बाद से लेकर वर्तमान समय तक में सोने का भाव क्या रहा, उसकी कहानी पर एक नजर।

Leave a Comment