जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किए गए जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्ता, इनके अतुलनीय योगदान को मिला सम्मान।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 26 फरवरी, 2022

समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हुए जमशेदपुर के समाजसेवियों की अलग ही पहचान है। जिला प्रशासन की ओर से आज ऐसे ही कुछ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, मुख्तार आलम खान, मतिनुल हक और आसिफ मोहम्मद का नाम शामिल है। 

बता दें कि आज जिला पूर्वी सिंहभूम के एडीएम कार्यालय में जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सूरज कुमार के द्वारा जारी किया गया सम्मान पत्र का वितरण किया गया। गणतंत्र दिवस पर दिया जाने वाला यह सम्मान कोविड महामारी में अतुलनीय योगदान एवं समाजिक सहयोग देने को ध्यान में रख कर एडीएम कार्यकाल में दिया गया।

यह सम्मान उन लोगों को दिया गया जिन्होंने कोविड-19 जैसी जानलेवा महामारी के दौरान स्वयं की चिंता छोड़कर समाज हित में जरूरतमंदों की मदद करते हुए अनेक कार्य किये। जब लोग अपनों का साथ छोड़ रहें थे ऐसे में इन समाज सेवियों ने उनका दामन थामकर उन्हें जीने की एक नई राह दिखाई। निशुल्क भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। मरीजों तक राहत सामग्री पहुंचाने के अतुलनीय कार्य किये। साथ ही कोविड – 19 से बचाव एवं कोविड टीकाकरण के लिए गलियों में घूम घूमकर जागरुकता अभियान चलाया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

इन लोगों में मुख्य रूप से डॉक्टर निधि श्रीवास्तव (प्रिंसिपल विवेकानंद इंटरनेशन स्कूल), मुख्तार आलम खान (स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर मानगो नगर निगम), आसिफ मोहम्मद (चेयरमैन अहसेन इंटरनेशनल स्कूल) और मतिनुल हक अंसारी (अध्यक्ष ह्यूमन रिलीफ वेलफेयर सोसायटी) को एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री नंद किशोर लाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस खास अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन और जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी श्री जगदीश प्रसाद यादव भी उपस्थित थे।

Leave a Comment