जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला के सभी EROs/AEROs/BLOs/BLO-Supervisors/Master Trainer/Computer Operator के साथ आगामी 19 एवं 20 जुलाई को बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र 

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादनार्थ जिला के सभी EROs/ AEROs/ BLOs/ BLO-Supervisors/ Master Trainer/ Computer Operator के साथ आगामी 19 एवं 20 जुलाई को बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त के निमित विधानसभावार निम्न विवरणी अनुसार बैठक निर्धारित है-

विधानसभा क्षेत्र संख्या एवं नाम/ तिथि/ बैठक हेतु स्थान

1. 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.),46-पोटका (अ.ज.जा.) (डुमरिया प्रखण्ड)-  20.07.2023-  10:00 पूर्वाह्न से- जे.सी. हाई स्कूल, घाटशिला।

2. 46-पोटका (अ.ज.जा.) (डुमरिया प्रखण्ड को छोड़कर), 47-जुगसलाई (अ.जा.),48-जमशेदपुर पूर्वी, 49-जमशेदपुर पश्चिम- 19.07.2023- 10:00 पूर्वाह्न से- टाउन हॉल सिदगोड़ा, जमशेदपुर।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी EROs/AEROs को निदेशित किया गया है कि उपरोक्त विवरणी अनुसार अपने अधीन कार्यरत BLOs/BLO-Supervisors को 9:30 बजे पूर्वाह्न तक उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराते हुए बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निदेशित करेंगे। साथ ही स्वयं भी उक्त बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। 

Leave a Comment