जिला दूरसंचार समिति की मासिक बैठक, 16 मोबाइल टावर के अधिष्ठापन को मिली एनओसी

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी – सह – उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आयोजित हुई, जिला दूरसंचार समिति की मासिक बैठक, 16 मोबाइल टावर के अधिष्ठापन को मिली एनओसी। 

—————————————-

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला दूरसंचार समिति की मासिक बैठक अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में मोबाइल टावर कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन किए गए कुल 63 आवेदनों पर चर्चा की गई। 

चर्चा के बाद समिति द्वारा सर्व सम्मति से कुल 16 आवेदनों पर विचारोपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया। कुल 47 आवेदनों को भूमि संबंधित त्रुटि निराकरण के लिए सेवा प्रदायी कंपनियों को आवेदन वापस करने का निर्णय लिया गया। मोबाइल टावर से संबंधित जन शिकायत में प्राप्त दो आवेदनों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में उप समाहर्ता, प्रभारी सामान्य शाखा सह समन्वयक जिला दूरसंचार समिति, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, समिति के सदस्य गण तथा सेवा  प्रदायी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment