जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी प्रखंडों के लिए प्रतिनियुक्त किए वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सरकार की योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण का दिया निर्देश

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सशक्त पर्यवेक्षण एवं नियमित अनुश्रवण के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार- गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर), अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा – पटमदा, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) – बोड़ाम, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह- बहरागोड़ा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार- धालभूमगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक- घाटशिला, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय- मुसाबनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी – पोटका, भूमि सुधार उपसमाहर्ता घाटशिला श्री नीत निखिल सुरीन- डुमरिया एवं गुड़ाबांदा तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी घाटशिला श्री अमन कुमार को चाकुलिया का वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।   

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रत्येक बुधबार को संबंधित प्रखण्ड में उपस्थित रहकर प्रखण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान दिव्यांजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कराना, विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराना एवं कुल परीक्षा परिणाम की समीक्षा करना, मनरेगा अन्तर्गत कियान्वित योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास योजनाओं का निरीक्षण का निदेश दिया गया है। 

वरीय प्रभारी पदाधिकारी को दिए गए अन्य दिशा-निर्देश निम्नवत हैं।

1. जन विरतण प्रणाली के अन्तर्गत e-PDS System / जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों का निरीक्षण।

2. प्रखण्ड अन्तर्गत झारखण्ड राज्य खाद्य निगम के गोदामों का निरीक्षण।

3. प्रखण्ड अन्तर्गत ऑन-लाईन पेंशन योजना की समीक्षा।

4. स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य उप केन्द्र की जांच।

5. राजस्व कैम्प /स्वास्थ्य शिविर में भाग लेना।

6. आई०सी०डी०एस० योजनान्तर्गत संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण।

7. CPGRAMS से जुड़े मामलों की समीक्षा एवं निष्पादन कराना।

8. 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण।

9. गोद लिये गये विद्यालयों का निरीक्षण करना।

10. VHSND दिवस का निरीक्षण / समीक्षा करना।

11. आकांक्षी जिला के तहत नीति आयोग के प्रखण्ड के प्रगति की समीक्षा। 

12. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन।

13. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना।

Leave a Comment