जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो तथा नदी घाटों की ससमय साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम श्री पीयूष सिन्हा ने जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर नगर निकाय के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने खरकाई नदी के महाकालेश्वर छठ घाट, बारीडीह घाट, स्वर्णरेखा घाट, दो मुहानी घाट, बेली बोधनवाला घाट, बड़ौदा घाट में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। छठ घाटों की साफ सफाई, उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा उपायों की जांच की। उन्होंने छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। 

उन्होंने सभी घाटों में विद्युतीकरण व्यवस्था एवं आसपास के क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइट के रिपेयरिंग, नाली आदि में कॉल्वर्ट लगाने, संपर्क सड़कों के समतलीकरण, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि कार्यों को लेकर निर्देशित किया। मौके पर जमशेदपुर सदर के बीडीओ, सीओ, जेएनएसी के उप नगर प्रशासक, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कार्यालय के अन्य कर्मी एवं महाकालेश्वर छठ घाट के सदस्य उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment