जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री टैगोर सोसायटी द्वारा आयोजित 37वें पुस्तक मेला में हुए शामिल, कहा- पुस्तक हमारे जीवन का अभिन्न अंग, मनुष्य जीवन में हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री जमशेदपुर टैगोर सोसायटी द्वारा रविन्द्र भवन परिसर, साकची में आयोजित 37वें पुस्तक मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मेला परिसर में लगे विभिन्न स्टॉल पर जाकर पुस्तकों की जानकारी ली। उन्होंने पुस्तक मेला को लेकर आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह वो परम्परा है जिसे हम सभी को आने वाली पीढ़ी तक जरूर ले जानी चाहिए। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तक जीवन का अभिन्न अंग है, इनका महत्व जितना कल था उतना ही आज भी है, मनुष्य के जीवन में पुस्तक हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। पुस्तकों से दोस्ती हम सभी को करनी चाहिए, युवा हों, छात्र या अन्य कोई भी व्यक्ति अच्छी पुस्तकें पढ़ने की हम सभी को आदत डालनी चाहिए। यह आपके जीवन को सकारात्मक दिशा देते हैं।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment