जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा

जमशेदपुर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने समाज कल्याण एवं शिक्षा विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा सभी बीईईओ को निर्देशित किया गया कि तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत योग्य छात्राओं को योजना संबंधी फॉर्म वितरण सुनिश्चित करें। जिले में कुल लक्ष्य 55,000 के विरूद्ध अब तक 8439 (15%) लक्ष्य की प्राप्ति हुई है।

यह भी पढ़े: रक्त की एक बूंद भी किसी को जीवन दे सकती है: नीलू मछुआ, भाजपा नेत्री।

बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने तथा आर्थिक सहयोग करते हुए ड्रॉपआउट रोकने को लेकर संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत, 8वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपए और 10वीं, 11वीं, और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं 18 या 19 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर सरकार की ओर से एकमुश्त अनुदान स्वरूप 20000 रुपये दिए जा रहे हैं।

वी.सी में सभी सरकारी स्कूल के प्राचार्य को विद्यालय परिसर में पौधारोपण का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कम से कम 20-30 पौधा लगाएं, राज्य स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही गूगल शीट में अपडेट कराने का निर्देश सभी प्राचार्य को दिया गया। वी.सी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा शिक्षा विभागीय पदाधिकारी भी जुड़े।

Leave a Comment