जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक, धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के दिये निर्देश।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR  :  शनिवार 21 जनवरी, 2023

जिले में धान अधिप्राप्ति में धीमी प्रगति की समीक्षा को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में एक बैठक समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आहूत की गई। उपायुक्त द्वारा आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में धान अधिप्राप्ति योजना अन्तर्गत किसान निबंधन हेतु किसानों से प्राप्त किये गये आवेदनों की समीक्षा की गई। अबतक शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन नहीं होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि 25.01.2023 तक शत प्रतिवेदन आवेदनों को संबंधित अंचल अधिकारी को हस्तगत कराते हुए पावती रसीद के साथ अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.12.2022 को सम्पन्न जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक में 37 लैम्पस को धान अधिप्राप्ति केन्द्र के रूप में चयन करते हुए 21 मिल के साथ सम्बद्ध किया गया था। एक मिल बजरंगबली राईस मिल, चाकुलिया द्वारा ब्लेंडिंग मशीन का अधिष्ठापन नहीं किये जाने के कारण उनकी सम्बद्धता को लम्बित रखा गया था। वर्तमान में उनके द्वारा ब्लेंडिंग मशीन का अधिष्ठापन कर लिया गया है।

THE NEWS FRAME

बहरागोड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत पाथरी लैम्पस जो माननीय विधायक श्री समीर मोहंती, बहरागोड़ा विधानसभा द्वारा अनुशंसित है, मुसाबनी प्रखण्ड अन्तर्गत कोईलीसुता लैम्पस एवं डुमरिया प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ाबोतला लैम्पस को खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में अधिप्राप्ति केन्द्र के रूप में चयन किए जाने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर द्वारा जाँचोपरान्त प्रतिवेदन समर्पित करते हुए अनुशंसा किया गया। जिसपर सर्वसम्मति से निर्णय लिये जाने का अनुरोध किया गया। साथ ही बजरंग राईस मिल, चाकुलिया को अधिप्राप्ति केन्द्रों के साथ सम्बद्ध करने हेतु भी अनुरोध किया गया ।

बैठक में सर्वसम्मति से तीनों लैम्पस को धान अधिप्राप्ति केन्द्र के रूप में चयन करते हुए मिल के साथ सम्बद्ध करने का निर्णय लिया गया। बजरंग राईस मिल, चाकुलिया द्वारा ब्लेंडिंग मशीन अधिष्ठापन कर दिये जाने के फलस्वरूप उनका चयन करते हुए अधिप्राप्ति केन्द्रों के साथ सम्बद्ध करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर माननीय विधानसभा सदस्य श्री सरयू राय, श्री रामदास सोरेन एवं श्री मंगल कालिन्दी के प्रतिनिधि, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी – सह – जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जमशेदपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment