जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब भट्टीयों को धवस्त किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |   झारखण्ड 

दिनांक 04/09/2023 को विशेष अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब भट्टीयों को धवस्त किया गया।

THE NEWS FRAME
बोड़ाम थाना अंतर्गत ग्राम बांगोई के जंगल क्षेत्र में अवैध शराब भट्टी एवं करीब 80 किलो जावा महुआ को विनष्ट किया गया।सत्यापन बाद अग्रतर करवाई की जाएगी।


THE NEWS FRAME
पटमदा थाना अंतर्गत धूसरा गाँव में तीन अवैध देशी शराब की भटटी  को धवस्त किया गया तथा करीब 150 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया। 


THE NEWS FRAME
पुलिस निरीक्षक जादुगोड़ा अंचल के नेतृत्व में पोटका थाना अनतर्गत लोआडीह  गाँव में दो अवैध देशी शराब की भटटी  को धवस्त किया गया तथा करीब  500 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया। संलिप्त लोगों का नाम पता लगाया जा रहा है। 


THE NEWS FRAME
बहरगोड़ा थाना अंतर्गत Muturkham गाँव में स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित एक अवैध देशी शराब की भटटी  को धवस्त किया गया तथा करीब 100 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया। 


THE NEWS FRAME
बरसोल थाना अंतर्गत जयपुर गांव में स्थित एक अवैध देशी शराब भटटी  को धवस्त किया गया तथा करीब 50 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया। 


THE NEWS FRAME
जादूगोड़ा थाना अंतर्गत रातमोहन गाँव में एक अवैध देशी शराब की भटटी  को धवस्त किया गया तथा करीब 150 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया। 


THE NEWS FRAME

एमजीएम थाना के द्वारा अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा वरीय पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेमकाडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे छापामारी किया गया, जहां से अवैध रूप से देशी महुआ शराब निर्माण हेतु तैयार किए जा रहे 10 ड्रम जावा महुआ एवं शराब निर्माण के उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों को विनष्ट किया गया है। 


THE NEWS FRAME

चाकुलिया थानांतर्गत जोरडीहा के  पास दो अवैध दारू भट्टी ध्वस्त किया गया तथा जावा महुआ विनष्ट किया गया।

THE NEWS FRAME


मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनसोल एवं नेत्रा में  अवैध देशी शराब की भटटी  को धवस्त किया गया तथा करीब 200 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया।


THE NEWS FRAME
चाकुलिया थानांतर्गत जोरडीहा के  पास दो अवैध दारू भट्टी ध्वस्त किया गया तथा जावा महुआ विनष्ट किया गया।


घाटशिला थाना  अन्तर्गत ग्राम  अमय अमाई नगर  स्वर्णरेखा नदी किनारे झाड़ी में अवैध शराब का भट्टी एवं जावा महुवा को विनष्ट किया गया है। 


Leave a Comment