जमशेदपुर | झारखण्ड
उपायुक्त -सह- अध्यक्ष जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक
——————————-
उपायुक्त- सह- अध्यक्ष जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक की आयोजित की गई। बैठक में जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों पर विशेष चर्चा करते हुए जिले के अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू जांच की क्षमता, बेड तथा उपचार के लिए दवाओं की उपलब्धता, निजी अस्पतालों से इस दिशा में सहयोग को लेकर विमर्श किया गया । उपायुक्त ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामले चिंताजनक जरूर हैं लेकिन इसमें कई स्तर पर नागरिकों की भी लापरवाही सामने आई है जो डेंगू लार्वा नष्ट कि जाने को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं ।
बैठक में सदर अस्पताल, खासमहल में प्रतिनियुक्त सीएचओ रीना लागुरी के हटाये जाने को लेकर निर्णय लिया गया । पी.एच.सी घोड़ाबांधा, यू.सी.एच.सी बिरसानगर जोन 1, पी.एच.सी आसनबनी और यू.पी.एच.सी बागुनहातु को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के सहयोग से संचालन किए जाने, सदर अस्पताल, खासमहल में मरीजों का निबंधन किये जाने हेतु निबंधन काउंटर एवं विश्राम गृह के नए भवन का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में 15वें वित्त आयोग के तहत 50 ग्रामीण हेल्थ सब सेंटर एवं 05 ग्रामीण पी.एच.सी को हेल्थ एवं वेलनेस सेंचर मेंउत्क्रमित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल, खासमहल में ETP (Effluent Treatment Plant) एवं STP (Solid Treatment Plant) का निर्माण किये जाने हेतु प्राकलन तैयार करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।