Connect with us

सोशल न्यूज़

जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष आमिर सोहैल ने घोड़ाबांधा क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल के संकट को लेकर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री को सौपा ज्ञापन।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur :  दिनांक 18 मार्च, 2021 को जिला कांग्रेस कमिटी के वरीय उपाध्यक्ष आमिर सोहैल ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी, पश्चिमी एवं पूर्वी घोड़ाबाँधा पंचायत में उत्पन्न पेयजल के संकट को लेकर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री माननीय मिथिलेश ठाकुर जी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। 

ज्ञात हो कि वर्ष 2012 में तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी ने घोड़ाबाँधा जलापूर्ति योजना के नाम से पानी टंकी का निर्माण कराया था जिससे जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड के तीन पंचायत घोड़ाबाँधा, राधिका नगर एवं बारिनगर  में पेयजल की आपुर्ति की जा रही थी। इस पानी टंकी की छमता 4600 घरो में पानी देने की थी।

विगत वर्षों में इस क्षेत्र में तेज़ी से  बहुमंज़िला इमारतों एवं हाउसिंग कॉलोनियां का निर्माण हुआ है और अधिकतर कनेक्शन इन सोसायटियों में दिया गया है। फलस्वरूप क्षेत्र में अब जो ग्रामीण घर बना रहे है उन्हें कनेक्शन नही मिल पा रहा है। इस क्षेत्र में तेज़ी से आबादी बढ़ रही है और पानी टंकी की छमता के अधिक कनेक्शन दे दिया गया है।

इस कारण आज रांची विधानसभा में माननीय मंत्री पेयजल मिथिलेश ठाकुर जी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन दिया और मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द इस क्षेत्र के लोगो के लिए या तो नई योजना बनाई जाएगी या फिर गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पाइपलाइन बिछवाकर इन बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू करवाई जाएगी।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *