जिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। पंचायती राज, वन, नगर पालिका और शिक्षा विभाग ने मिलकर 30000 पौधे रोपे।

मुख्य बिंदु:

जिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया

जिला कलेक्टर ने जेल, बम्बोरा बावड़ी और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में वृक्षारोपण किया

पंचायती राज, वन, नगर पालिका और शिक्षा विभाग ने मिलकर 30000 पौधे रोपे

खैरथल-तिजारा, राजस्थान: शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में स्थित जेल परिसर में 800 पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने बम्बोरा बावड़ी और पीएचईडी कार्यालय में भी पौधे रोपे।

सबसे पहले जिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास स्थित जेल में वृक्षारोपण कर सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान जेल में खाली पड़ी जगह पर 800 पौधे रोपे गए। शुक्रवार को विभिन्न विभागों द्वारा करीब 30 हजार पौधे रोपे गए। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की चार दीवारी और खेल के मैदान के आसपास करीब 16000 पौधे रोपे गए।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : तिजारा विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

इसी प्रकार पंचायती राज विभाग ने चारागाह भूमि, अटल सेवा केन्द्र आदि पर 3000, वन विभाग ने 10000 तथा नगर पालिका ने 1000 पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि इस मानसून में सभी विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण किया जा रहा है।

इसके बाद जिला कलक्टर ने बम्बोरा स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया तथा बावड़ी के तटबंध पर वृक्षारोपण किया तथा आमजन से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में भाग लेने तथा इस मानसून में सघन वृक्षारोपण करने की अपील की। ​​इसके बाद उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में लगे स्काडा सिस्टम तथा शहरी जल योजना किशनगढ़ बास के पम्प हाउस की जांच की। उन्होंने पीएचईडी कार्यालय में भी वृक्षारोपण किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : तिजारा की जनता ने अपने सांसद व केंद्रीय मंत्री का धूम धाम से मनाया जन्मदिन

वृक्षारोपण के दौरान उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूनिया, तहसीलदार किशनगढ़ बास भंवर सिंह, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मेन्द्र यादव, कारागार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर: मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान।

Leave a Comment